योगी सरकार ने लखनऊ के बरेली को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय के बाद यात्रियों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल बरेली से लखनऊ के लिए करीब आठ महीने पहले ट्रूजेट एयरलाइन का टेंडर हुआ था लेकिन ट्रूजेट ने उड़ान शुरू नहीं की थी।
लेकिन अब बरेली के एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेंगी। बरेली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सेवा 6 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस एयरपोर्ट पर सेवाएं शुरू होने के बाद आम जनता के साथ ही व्यापारी वर्ग और अधिकारीयों को बड़ा फायदा मिलेगा।
लखनऊ की फ्लाइट भी उपलब्ध होगी

आपको बता दें बरेली एयरपोर्ट से अब लखनऊ की फ्लाइट भी उपलब्ध होगी। वहीं एलायंस एयर ने 48 सीटर विमान एटीआर 42 का शेड्यूल जारी कर दिया। जो छह अगस्त से दिल्ली से वाया बरेली होते हुए लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा। साथ ही एलायंस एयर ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-बरेली-लखनऊ के लिए फिलहाल 48 सीटर विमान से उड़ान भरने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि एयर ट्रैफिक कम होने पर एयरलाइन को घाटा न उठाना पड़े।
फिलहाल दिल्ली से बरेली के लिए एलायंस एयर की ओर से 74 सीटर एटीआर 72 के जरिए हवाई सेवा मुहैया कराई जा रही है। मगर इस पर हर दिन औसतन 50 फीसदी ही एयर ट्रैफिक रिकॉर्ड हो रहा है।

लखनऊ तक की उड़ान में बेहतर एयर ट्रैफिक मिलने की उम्मीद
पिछले दिनों कराये गये एक सर्वे के बाद एटीआर 72 के बजाय एटीआर 42 के संचालन का निर्णय लिया गया है। सर्वे रिपोर्ट में दिल्ली से बरेली और बरेली से लखनऊ तक की उड़ान में बेहतर एयर ट्रैफिक भी मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं एलायंस एयर ने दिल्ली-बरेली-लखनऊ फ्लाइट के लिए टाईम टेबल भी तैयार किया है।
ये है टाईम टेबल
दिल्ली से 2.30 बजे, बरेली से 2:10 और लखनऊ से 3:40 बजे फ्लाइट मिलेगी।

एयरपोर्ट निदेशक आरएस कनोज के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ वाया बरेली फ्लाइट उपलब्ध होगी। यह विमान दोपहर 12.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1:40 बजे बरेली पहुंचेगा और बरेली से 2:10 बजे उड़ान भरकर 15:10 बजे लखनऊ उतरेगा।
लखनऊ से दिल्ली के सफर में विमान लखनऊ से दोपहर 3:40 बजे उड़ान भरकर शाम 4:40 बजे बरेली उतरेगा और बरेली से शाम 5:05 बजे उड़ान भरकर शाम 6:05 बजे दिल्ली पहुंचेगा।