मिशन 2024 के लिए यूपी में बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टी का अधिक फोकस हारी हुई सीटों पर है। हारी हुई लोकसभा सीटों को अपने कब्जे में लेने के लिए बीजेपी तमाम कोशिशें कर रही है। दरअसल पार्टी ने हारी हुई 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। बीजेपी ने इस रणनीति को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री और बीजेपी के यूपी के चाणक्य सुनील बंसल को कमान सौंपी है।
सुनील बंसल की रणनीति पर काम करेंगे ये नेता
मिली जानकारी के अनुसार वह 2 मार्च को प्रदेश मुख्यालय पर हारी हुई 14 सीटों को जीतने के लिए पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। इन सीटों के लिए संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। संगठन ने अमरपाल मौर्य को संयोजक बनाया गया है। जबकि कलावती सिंह और विजय शिवहरे को सह संयोजक नियुक्त किया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रभार राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को दिया गया है। बता दें कि बीजेपी ने तीन तीन लोकसभा को क्लस्टर में बांट कर पार्टी पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी राज्यमंत्री जसवंत सिंह कलावती सिंह, विजय शिवहरे और मुकुट बिहारी वर्मा को सौंपी गई है।
केंद्रीय मंत्री भी मैदान में उतरे
हारी हुई लोकसभा सीटों पर बीजेपी की रणनीति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने पहले से चार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, अश्वनी वैष्णव और अन्नपूर्णा देवी को अलग-अलग सीटों का प्रभार दिया है। वहीं यूपी में बीजेपी की रणनीति को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कई सीटों का दौरा कर चुके हैं।