Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Board: बोर्ड कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, छात्रा को कर दिया फेल

UP Board: बोर्ड कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, 180 अंकों की जगह सिंर्फ 18 अंक जोड़े और कर दिया छात्रा को फेल

लखनऊ: यूपी बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी किए गए रिजल्ट में बोर्ड कर्मचारियों की लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लगा गया है। ऑफिशियल गलती के कारण 94 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्रा फेल हो गई। अब छात्रा ने सीएम से गुहार लगाकर जांच कर न्याय की अपील की है।

छात्रा को कर दिया गया फेल

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का आज यानी मंगलवार को रिजल्ट रिलीज़ हुआ, जिसमें अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा भावना वर्मा 402 अंक आए बावजूद इसके वो फेल हो गई। यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में 402 नंबर प्राप्त हुए हैं। जबकि छात्रा के प्रेक्टिकल में 180 अंकों की जगह सिंर्फ 18 अंक ही जोड़े गए।अगर छात्रा के 180 अंक जुड़ता तो छात्रा का नंबर 564 होते।

परेशान है छात्रा

यूपी बोर्ड की लापरवाही से छात्रा बेहद दुखी और मायूस है। छात्रा ने कहा कि मेरी थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों एग्जाम बहुत अच्छे गए थे। लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रेक्टिकल के मार्क्स नहीं जोड़े गए। जिसमे मुझे 30 नंबर मिला था। लेकिन रिजल्ट आने पर उसमें मात्र तीन नंबर ही जोड़े ।वही छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर अंक बढ़वाने की अपील की।

इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल नवल किशोर का कहना है कि विद्यालय से छात्रा को प्रैक्टिकल में हर विषय में 30 नंबर दिए गए थे। लेकिन किसी त्रुटिवश 30 नंबर की जगह तीन नंबर भी चढ़ गए। छात्रा के सभी विषयों में अंक अंक थे। लेकिन प्रेक्टिकल का नंबर उसमें नहीं जुड़ने से छात्रा का रिजल्ट खराब रहा और वो फेल हो गई है। बोर्ड की लापरवाही के चलते ऐसा कई छात्र के साथ हुआ है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version