वित्तमंत्री ने अपने भाषण में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन, गन्ना और चीनी उत्पादन तथा एथेनॉल की आपूर्ति में यूपी देश में प्रथम स्थान पर है। वहीं कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है।
कौशल विकास नीति को लागू करने वाला देश का पहले राज्य बना यूपी
वित्तमंत्री ने बताया कि कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीनेशन के 39.20 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। वहीं यूपी चिकित्सा शिक्षण संस्थान स्थापित कर उन्हें सुचारू रूप से संचालित करने वाला देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्टार्टअप रैकिंग के तहत उत्तर प्रदेश को “इनस्पायरिंग लीडर” के रूप में सम्मानित किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास नीति को लागू करने वाला देश का पहले राज्य बन गया है।
सीएम योगी की तारीफ में वित्तमंत्री ने पढ़ी शायरी
इसके अलावा अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करने में भी उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज हमारा प्रदेश न केवल देश के अंदर बल्कि वैश्विक समुदाय के मध्य भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है। ये सब सीएम योगी आदित्यनाथ जी के निरंतर कठोर परिश्रम और अनुशासन से संभव हो पाया है।
इसके बाद उन्होंने सीएम योगी की तारीफ में चंद लाइनें पढ़ी। उन्होंने कहा कि…
श्रम के जल से राह सदा सिंचती है
गति मशाल आंधी में ही हंसती है
छालों से ही श्रृंगार पथिक का होता है
वो विपरीत परिस्थितियों में चलने के आदी हैं
मंजिल की मांग लहू से ही सजती है।
हमारी सरकार ने विकास की नीतियों को मूर्त रूप प्रदान किया
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल और वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश के सर्वागीण विकास की ठोस नीतियां तैयार की फिर उन्हें घरातल पर प्रभावी रूप से मूर्त रूप प्रदान किया हैं। हमने न केवल प्रदेश में निवेशानुकूल वातावरण तैयार करने, अवस्थापना विस्तार और उद्योग स्थापित करने पर बल दिया, बल्कि अपितु समाज के विभिन्न समूहों, विशेषकर किसान, महिला, युवा, श्रमिक और आर्थिक व सामाजिक रूप से दुर्बल वर्ग के सशक्तिकरण और स्वावलम्बन की दिशा में निरंतर काम किया है।