UP By-election Result: Gola Gokaran Nath Bypolls: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले (Lakhimpur-Kheri district) की गोला गोकरण नाथ (Gola Gokaran Nath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By-election) के नतीजे आ गए है. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हराकर अपनी सीट सुरक्षित रख ली है. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
बताते चले कि गोला गोकर्णनाथ सीट से 6 सितंबर को BJP विधायक अरविंद गिरि के हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. इसीलिए यहां उपचुनाव हुए, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी और दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी इस सीट से भारी मतों से जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. गोला विधानसभा सीट पर नए विधायक के चुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे.
इस क्रम में मतदान में 57.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बीजेपी की तरफ से अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी मैदान में थे, वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को मैदान में उतारा था. मगर बसपा और कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं चुनाव नतीजों से साफ है कि बसपा का वोट बीजेपी के पक्ष में गया. दरअसल, 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 254 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल-सोनेलाल के पास 12 और निषाद पार्टी के छह हैं. इस प्रकार, 272 विधायकों के साथ भाजपा गठबंधन के पास बहुमत के आंकड़े से अधिक सदस्य हैं.
इसे भी पढ़ें – मायावती की हिमाचल प्रदेश में पहली रैली, भरेंगी हुंकार, 68 सीटों में से 55 पर उतारे उम्मीदवार