UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी खेल शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत हर पार्टी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर रही हैं. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP यूपी में अपनी जड़ें मजबूत करती नजर आ रही हैं. क्योंकि दोनों ही पार्टियों के पास बाजी मारने की ताकत तो नहीं हैं लेकिन ये पार्टियां सपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक AIMIM से नगर अध्यक्ष पद के तीन दावेदार खड़े हैं. इसमें दो प्रत्याशियों सरताज अहमद और मद्दन ने आवेदन भी किया है. इसकी पुष्टि जिलाध्यक्ष सरफराज ने की है. खबरों की माने तो सपा नेता गुलाब जायसवाल की पत्नी भी चुनाव लड़ने की कतार में हैं, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं किया गया है. बताते चले की, नपा अध्यक्ष पद के लिए सपा के एक दर्जन लोगों ने दावा पेश किया है. इसमें व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गुलाब जायसवाल का भी नाम है.
वहीं AAP ने कुछ महीने पहले पूर्व राज्यमंत्री डॉ.संदीप शुक्ला के नाम का ऐलान किया था. भले ही पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवार के नाम लॉन्च कर दिया हो, लेकिन वह चुनावी गति बनाने में फेल देख रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, AAP नगर क्षेत्र के 25 में से 23 वार्डों पर सभासद के प्रत्याशी भी उतारेगी जबकि AIMIM 11 वार्डों पर सभासद प्रत्याशी उतारेगी. जबकि 2022 में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में AAP के धर्मेश कुमार को 343 और AIMIM के अकरम बेग को 5251 वोट ही मिले थे.
2017 में AAP ने खुला था खाता
साल 2017 के यूपी निकाय चुनावों में AAP के कई उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे, जिसमें दो नगर पंचायत अध्यक्ष, तीन नगर निगम पार्षद, नगर पालिका में 17 सदस्य और नगर पंचायत में 19 सदस्य शामिल हैं. इस समय पूरे यूपी में 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर पंचायतों सहित 762 शहरी स्थानीय निकाय हैं. इन नागरिक निकायों के अंतर्गत रहने वाली कुल जनसंख्या 4.85 करोड़ है. इसके अलावा 17 नगर निगमों में कुल 1,420 वार्ड हैं.
इसे भी पढ़ें – UP: अब कम घटेंगी दुर्घटनाएं, प्रदेश में खुलेंगे 58 हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर, STA ने दी मंजूरी