Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सदन में मचाया पहले हंगामा, कसे तंज अब लंच पर लगे ठहाके, खाने पर साथ दिखे अखिलेश और CM योगी, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर

सदन में मचाया पहले हंगामा, कसे तंज अब लंच पर लगे ठहाके, खाने पर साथ दिखे अखिलेश और CM योगी, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान बीते शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर अखिलेश पर तंज कसे थे। सदने के दौरान ऐसी बयानबाजी हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। एक तरफ योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव पर खूब बरसे तो वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने घेरा। आलम यहां तक पहुंचा गया था कि सीएम योगी ने अखिलेश पर अपने पिता मुलायम सिंह यादव का सम्मान न करने का आरोप लगा दिया। लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को अपने आवास पर विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को लंच पर बुलाया।

वहीं सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विधानसभा अध्यक्ष के यहां पहुंचे और सदन में तीखि बहस के बाद दोनों का एक बार फिर आमना सामना हुआ लेकिन इस बार वे विधानसभा अध्यक्ष के मेहमान के रूप में लंच पर आमने सामने थे। अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और सपा विधायक और मुख्य सचेतक मनोज पांडेय एक साथ, एक ही गाड़ी से लंच पर पहुंचे। वहीं रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर उनका अलग अंदाज दिखा।
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दोनों हंसते-मुस्कुराते एक दूसरे से बाचत करते नजर आए। इस बीच, शिवपाल यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, राजेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता भी घुल-मिलकर एक दूसरे से बातचीत करते दिखे। जैसे ये सभी एक ही दल और विचारधारा के हों।
दरअसल, सतीश महाना ने सत्ता पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों को अपने आवास पर मिलेट्स के व्यंजनों से बने खाने की दावत पर बुलाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यूजर्स तरह-तरह की बाते कहने लगे। लोगों का कहना है कि सदन में एक दूसरे पर आरोप लगाने वाले नेता असल में ऐसे ही होते हैं। सिर्फ जनता को दिखाने के लिए ही ऐसा विरोधाभास देखने को मिलता है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केश्व प्रसाद मौर्य, डिप्टी ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री बेबी रानी मार्य, जल शक्ति मंत्री स्वंतत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, जयवीर सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पहुंचे।

Exit mobile version