Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यूपी: आग से जुड़ी घटनाओं पर सीएम योगी सख्त, बोले- हर तहसील में अग्निशमन

यूपी: आग से जुड़ी घटनाओं पर सीएम योगी सख्त, बोले- हर तहसील में अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएं

उत्तर प्रदेशः सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आज यानि शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों के लिए 25 अग्निशमन केंद्रों (Fire stations) का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने 25 अग्निशमन वाहनों को हरी झंड़ी दिखा रवाना किया है. इस संदर्भ में सीएम योगी ने वहां मौजूद अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि अगले दो साल में प्रदेश की हर तहसील में अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएं.

साथ ही शुक्रवार को लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सभागार में 25 अग्निशमन केंद्रों (Fire stations) के उद्घाटन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. जिससे पूरे पुलिस बल की व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर किया जा सके.

सीएम योगी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में राज्य में डेढ़ लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है. जिसके चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और राज्य में निवेश बढ़ा है. प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है और प्रदेश के युवाओं को रोजगार व रोजगार मिला है. सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में एक नया माहौल बना है.

सीएम ने 25 अग्निशमन केन्द्रों का किया लोकार्पण

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर बढ़ रहा है और देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में, राज्य भर में 97 अग्निशमन केंद्रों (Fire stations) को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से 30 का काम पूरा हो चुका है और इनमें से 25 का आज उद्घाटन किया जा रहा है.

इन जिलों में अग्निशमन केंद्रों की हुई स्थापना

सीएम योगी ने 18 जिलों के 25 अग्निशमन केन्द्रों का लोकार्पण किया हैं. उन जिलों में अतर्रा, नरैनी (बांदा), कोरांव (प्रयागराज), सिराथू (कौशाम्बी), कांठ (मुरादाबाद), मड़िहान (मिर्जापुर), कुलपहाड़ (महोबा), बांसगांव (गोरखपुर), दातागंज (बदायूं), बदलापुर, मड़ियाहू और केराकत (जौनपुर), घोरावल (सोनभद्र), जयसिंहपुर (सुलतानपुर), सकलडीहा (चन्दौली), जमनियां (गाजीपुर), कैसरगंज, पयागपुर और महसी (बहराइच), महराजगंज (रायबरेली), मऊ, मानिकपुर एवं राजापुर (चित्रकूट), शिकारपुर (बुलंदशहर) तथा पुरवा (उन्नाव) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – यूपी: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, सीएम योगी बोले- इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए दस्तक अभियान

Exit mobile version