Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Hotel Fire: होटल लेवाना अग्निकांड के बाद पुलिस अलर्ट, सेफ्टी को लेकर

UP Hotel Fire: होटल लेवाना अग्निकांड के बाद पुलिस अलर्ट, सेफ्टी को लेकर चेकिंग जोरों पर, खामियां मिलने पर होंगे सील

उत्तर प्रदेश: लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज इलाके (Hazratganj) में एक होटल में लगी अग्निकांड में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोगों से ज्यादा लोग झुलसे है, होटल में करीब 30 कमरे है, जिसमें की 18 कमरे बुक थे. होटल लेवाना में सुबह 8 बजे के बीच आग लगी थी. दूसरी मंजिल को चपेट में लेने के बाद होटल में धुंआ भर गया था. जिसके बाद अंदर फंसे लोगों के सांस लेने में समस्या होने लगी. होटल में इमरजेंसी व्यवस्था ने होने से लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे.

22 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

दमकलकर्मियों और पुलिस ने होटल के शीशे तोड़े और सीढ़ियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला. लोगों को बचाने में फायरमैन चंद्रेश कुमार भी झुलस गए. होटल लेवाना में आग लगने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. इस मामले में एलडीए ने होटल लेवाना सुइट्स को सील करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस व दमकल विभाग सक्रिय हो गया.

अग्निकांड के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड सख्त

जानकारी के अनुसार, आलमबाग, कृष्णानगर, आशियाना, चारबाग, नाका हिंडोला समेत शहर के अन्य इलाकों में होटल व रेस्टोरेंट में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान आग से बचाव के लिए तमाम इंतजाम देखे गए. जहां कमियां पाई गईं, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. कृष्णानगर के इस्काई हिल्टन, आयो आशियाना और आलमबाग बस क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस दिए गए. उधर, नाका हिंडोला, गुरु नानक मार्केट और चारबाग में भी अभियान चलाए गए.

मालिकों को सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश

इस दौरान पुलिस की टीम ने सभी बड़े और छोटे होटलों में चेकिंग की. पुलिस टीम के पहुंचते ही गुरु नानक मार्केट में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान अधिकांश होटलों के पास दमकल विभाग की एनओसी नहीं थी. एसएचओ बृजेश द्विवेदी का इस मामले में कहना है कि सभी होटल मालिकों को सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी. होटलों और अस्पतालों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है. जनपद में 9 टीमों के द्वारा ये अभियान चलाया गया.

सील कर सभी को नोटिस दिया जाएगा.

इसकी के साथ ही यह अभियान चेकिंग टीमों के द्वारा 159 होटल व हॉस्पिटलों एवं मॉल तथा स्कूलों आदि में भी चेकिंग की गई है. जिसमें 67 जगहों पर मानक पूरे मिले, वहीं 92 जगहों पर नहीं मिले पूरे अग्निशमन यंत्र तादाद से ज्यादा, होटलों व हॉस्पिटलों में नहीं अग्निशमन के पूरे यंत्र मिलने पर होगी कार्रवाई वही अग्निशमन व वीडीए विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो होटलों को सील कर सभी को नोटिस दिया जाएगा. दरअसल, यह आग से सुरक्षा के उपकरणों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया है.

इसे भी पढ़ें –

Lucknow: लेवाना होटल अग्निकांड के घायलों से मिले CM योगी, रस्सी से निकाले गए झुलसे लोग, 4 की मौत

Levana Hotel: लखनऊ अग्निकांड के बाद होटल पर जल्द चेलगा बुलडोजर, इन 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश, देखें लिस्ट

Exit mobile version