यूपी के प्रतापगढ़ में कंडोम लेने पर युवक की जमकर पिटाई और हंगामा का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरसल, मामला यह है कि, दो युवक सीएचसी पहुँचे, जहा निःशुल्क वितरण के लिए रक्खा कंडोम का पैकेट उन्हें उठाना भारी पड़ गया है। युवकों का आरोप है कि उन्हें कमरे में लेजाकर पांच लोगों ने खिड़की दरवाजा बन्द कर उनकी जमकर पिटाई कर दी है।

अपने कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली संग्रामगढ़ सीएचसी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार संग्रामगढ़ सीएचसी कंडोम को लेकर सुर्खियों में आ गई है। सीएचसी में तैनात बीपीसीएम अनिल कुमार पर सूरज पटेल और धीरेन्द्र पटेल का आरोप है कि दोनों सीएचसी संग्रामगढ़ के भीतर पहुंचे और कमरे के बाहर रक्खे हुए कंडोम के गत्ते से एक एक पैकेट कंडोम ले लिए जिसको उठाते ही बीपीसीएम पहुचे और पकड़ लिए। इसके साथ ही कहासुनी और विवाद शुरू हो गया जो मारपीट तक पहुच गया, इस दौरान सीएचसी के कई कर्मचारी भी पहुच गए।
पीड़ितों का आरोप है कि बीपीसीएम इतना भड़क गए कि घसीट कर एक कमरे में ले गए और उनके साथ तीन चार अन्य कर्मचारी भी कमरे में घुस गए और खिड़की दरवाजे बंद कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। बाहर मरीजों के साथ ही तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। छूटने के बाद हॉस्पिटल के बाहर भी काफी देर तक हंगामा होता रहा तब तक कुछ स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और धक्कामुक्की का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
इस वीडियो में बीपीसीएम अनिल कुमार का आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। जो धक्कामुक्की के बाद वीडियो बनाने से भी रोकने का प्रयास कर रहे है और कोई कुछ नही कर सकता ये भी बता रहे हैं।

बड़ा सवाल ये है कि जो कंडोम सरकार द्वारा स्वस्थ्य केंद्रों पर भेजा जाता है वो निःशुल्क वितरण के लिए ही भेजा जाता है तो हॉस्पिटल पहुच कर किसी ने एक दो पैकेट अगर उठा लिया तो इतना बड़ा बवाल आखिर क्यों हो गया ? क्या जिम्मेदार ग्रामीणों से पैसे लेकर कंडोम दिया जा रहा है ?
सीएमओ जी.एम. शुक्ल ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें शोशल मीडिया के द्वारा हुई, जिसके बाद कुछ स्थानीय पत्रकारों ने भी फोन कर अवगत कराया है। इस घटना के बाद हमने सीएचसी अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।