Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: नोएडा हादसे में लेबर सप्लायर गुल मोहम्मद गिरफ्तार,

UP: नोएडा हादसे में लेबर सप्लायर गुल मोहम्मद गिरफ्तार, ठेकेदार फरार, नोएडा अथॉरिटी ने दिया था 92 लाख का टेंडर

उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 25 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. जबकि कई और लोगों के फंसे होने की संभावना है.हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है.

नोएडा के सेक्टर 25 के जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल की नाली की मरम्मत के दौरान करीब 100 मीटर की दीवार गिरने से हादसा हुआ. यहां कुल 12 मजदूर वहां काम कर रहे थे. इस बाउंड्री वॉल के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हालांकि पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

नोएडा सेक्टर 21 की दीवार गिरने की घटना पर नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों के ब्योरे का पता लगाया जा रहा है. एहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी ली जा रही है. सभी टीमें यहां मौजूद हैं.

100 मीटर की दीवार गिरने से 4 की मौत

उन्होंने आगे बताया, नोएडा प्राधिकरण ने जलवायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य का ठेका सेक्टर 21 में दिया था. हमें बताया गया है कि जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, दीवार गिर गई. इसकी जांच कराई जाएगी. जिला अस्पताल में लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हुई.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर 21 में दीवार गिरने की घटना में हुई जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है.

लेबर सप्लायर गुल मोहम्मद की गिरफ्तार

नोएडा में दीवार ढहने के हादसे में पुलिस ने ठेकेदार को मजदूरों की आपूर्ति करने वाले उपठेकेदार गुल मोहम्मद को सेक्टर 20 से गिरफ्तार किया है. जबकि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने पुष्टि की कि ठेकेदार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा

इसे भी पढ़ें – Ayodhya: इस गायक ने बनाया सीएम योगी का मंदिर, जहाँ हर रोज होती है योगी आरती

Exit mobile version