उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के मतों की काउंडिंग सुबह से जारी है। बता दें कि अभी तक 17 नगर निगमों में हुए चुनावों की गिनती में बीजेपी सभी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बता दें कि वहींं तीन सीटों पर भाजपा ने विजय पताका भी फहरा दी चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन मेयर सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रही है। फिलहाल 17 नगर निगमों पर मेयर पद के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती लगातार जारी है। इनमें झांसी, अयोध्या और सहारनपुर के परिणानम भी घोषित हो चुके हैं। िन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।
सहारनपुर में भी बीजेपी ने जीत लिया जनता का दिल
बता दें सहारनपुर में भी बीजेपी का कमल खिला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह लगभग 8850 मतों से जीते। हालांकि फाइनस आंतकडे आने अभी बाकी है। वहीं बीएसपी की खदूजा मसूद दूसरे स्थान पर रही । सपा से नूर हसन मलित को करारी हार निली है।
झांसी में बीजेपी के बिहारी लाल आर्य की हुई जीत
झांसी की बात कें तो नगर निगम मेयर पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। यहां भी बीजेपी ने ही जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ झांसी नगर निगम के मेयर की कुर्सी पर बीजेपी उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य का कब्जा हो गया है। बीजेपी कैंडिडेट बिहारी लाल आर्य ने कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू, सपा के सतीश जतारिया, बीएस,पी के भगवान दास फुले और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश वर्मा को हराया है।
गोरखपुर में बीजेपी का खिला कमल
गोरखपुर में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है, आपको बता दें कि गोरखपुर नगर निगम में आठ राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद भाजपा उम्मीदवार को 73968 वोट मिल चुके थे। सपा प्रत्याशी को 45552 और बसपा उम्मीदवार को 10343 वोट मिले। गोरखपुर में वार्ड संख्या 2 बाबा राघवदास नगर से भाजपा प्रत्याशी बालादेवी विजयी हुई हैं। गोरखपुर मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सपा प्रत्याशी काजल निषाद से आगे चल रहे हैं।
अयोध्या नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी को मिली बड़ी जीत
अयोध्या नगर निगम चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत का डंका बजा है. यहां बीजेपी कैंडिडेट महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सपा उम्मीदावर आशीष पांडेय को 27 बजार वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं अयोध्या के मेयर पद के लिए जीत हासिल करने के बाद महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने पीएम मोदी और सीएम योगी सहित जनता का आभार जताया.
17 नगर निगमों पर मेयर पदों के नतीजें आज होंगे घोषित
बता दें कि यूपी में 17 नगर निगमों में मेयर पदों के लिए चुनाव हुआ था. इनमें आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन शामिल हैं.