Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP News: अतीत के कई काले कारनामे बेनकाब

UP News: अतीक के कई काले कारनामे बेनकाब, वीडियो से पता चला खौफ फैलाने के लिए सारी हद कर देते थे पार

प्रयागराज : पुलिस एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद मारा गया.. बेटा भी अपने पिता की राह पर चलने के सपने देख रहा था। जैसा कि आप जानते हैं कि 13 अप्रैल को असद और शूटर गुलाब की यूपी एसटीएफ के साथ झांसी में मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद असद और गुलाब की मौके पर मौत हो गई। दोनों ही उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी थे। इस दौरान पुलिस को असद व गुलाम के पास से ब्रिटिश बुलडॉग पिस्टल व पी88 विदेशी पिस्टले मिली थी। इसके साथ एसटीएफ को असद का मोबाइल भी मिला.. और जब मोबाइल खोला गया तो कई राज खुल गए।

अतीक के कई काले कारनामे बेनकाब

जी हाँ! एसटीएफ के एक्सपर्ट ने जब मोबाइल खोला तो उससे कई ऑडियो व वीडियो सामने आए। उन ऑडियो और वीडियो से अतीक के अतीत के कई काले कारनामे बेनकाब हो गए हैं। ऑडियो सुनकर पता चल रहा है कि वो कई लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है.. साथ ही रंगदारी मांगने को लेकर भी मामला आया है।
एक वीडियो भी फ़ोन में मिला

इसके अलावा एक वीडियो भी फ़ोन में मिला है.. वीडियो देखकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वीडियो में एक व्यक्ति को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है। लात घूंसों और बेल्ट से उस शख्स की बुरी तरह पिटाई की जा रही है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो 19 जनवरी 2021 का है… क्योंकि इसके नीचे 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है। वहीं ये वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है जहां असद रहता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है की असद के फ्लैट पर इसी तरह लोगों की पिटाई की जाती थी और उसका वीडियो बनाया जाता था और वाट्सएप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाया जाता था।

अतीक का साम्राज्य संभाल रहा था असद

असद की बात की जाए तो वो अतीक के साम्राज्य को संभाल रहा था। असद को बैकअप देने के लिए अतीक ने अपने गुर्गे खासकर गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अन्य के साथ रहने के लिए निर्देश जारी किए थे। जब अतीक जेल में था तब लोगों को धमकाना हो या रंगदारी वसूलना.. ये सारे काम असद ही करता था। इसके लिए हम उमेशपाल हत्याकांड पर नजर डाल सकते हैं कि कैसे इसकी साजिश इन्होने जेल में रहते रची थी।

अतीक ने निर्देश जारी किए थे कि असद पूरे घटना कांड के दौरान मौके पर रहेगा लेकिन गाड़ी से नहीं उतरेगा लेकिन उस वक्त गुड्डू मुस्लिम ने उससे कहा- तुम शेर का बच्चा है पहले भाई जान ने यूपी को हिलाया था अब तुम्हारी बारी है। जिसके बाद असद कार से पिस्टल लोड करते उतरता है और उमेश पाल पर फायर शुरू कर देता है। एनकाउंटर में मारा गया असद का फ़ोन कई खुलासे कर रहा है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version