उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार सुबह भीषण सड़का हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। चलती हुई ट्रक में तेज रफ्तार पल्सर बाइक के टकराने से ये हादसा हुआ। इन दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल शख्स को अस्पताल भेजा गया है।
प्रतापगढ़ में लगातार हादसे
प्रतापगढ़ में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है एक दिन पहले ही सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, ताजा मामला अंतू थाना के इलाके के ककरहा चौराहे का है जहां मंगलवार देर शाम जा रहे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार पल्सर बाइक टकरा गई, रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इस पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे अंतू के सेतापुर गांव का शुभम सिंह 26, नगर कोतवाली के पचखरा गांव का रोहित सिंह 28 व नगर कोतवाली के दहिलामऊ मोहल्ले का रहने वाला आशुतोष सिंह 28 देर शाम पल्सर बाइक से अंतू इलाके की गड़वारा बाजार से शहर की ओर आ रहे थे अभी वह बाजार से महज तीन किमी का फासला ही तय किये थे कि हादसा हो गया, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर मेडिकल कालेज पहुंची जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुबोध गौतम मेडिकल कालेज पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना की जानकारी से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।