UP Nikay Chunav 2023 Live: प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सहित सभी सियासी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अब उनके लोकलुभावन वादों ने जनता पर कितना असर छोड़ा है। इसका जवाब आज जनता वोट डाल कर देगी। राज्य के निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग होनी है। 1.92 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण चुनाव पूरे करवाए जा सके, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पल पल की अपडेट News1india पर….
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रताप एनक्लेव स्थित पोलिंग बूथ पर पहला वोट डालकर अपना मतदान का प्रयोग किया। वहीं इस दौरान वित्त मंत्री वहां व्यवस्था को लेकर कार्मिकों से नाराज दिखाई दिए।