एक तरफ जहां यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सियासी पार्टियां जनता को साधने में जुटी हुई है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान के बाद बस्ती में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्ती प्रभु श्रीराम के जन्म के पुत्रेष्ठ यज्ञ की भूमि है। जहां आजादी की लड़ाई में अनेक क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी। बस्ती साहित्यकारों की धरती है। आज यहां डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। किसी ने सोचा था बस्ती में मेडिकल कॉलेज होगा। आज यहां महर्षि वशिष्ठ के नाम से मेडिकल कॉलेज है।
वहीं पीएम ने सभी घरों में उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन पहुंचाया। अब किसी मां का फेफड़ा धुएं से कला नहीं होगा। होली और दीपावली में अब फ्री गैस सिलेंडर देंगे। बेटी सुमंगला योजना से 15 हजार का पैकेज बेटी के जन्म के साथ और स्नातक तक कि पढ़ाई के लिए सरकार दे रही है। पिछली सरकारों ने जाति, मत, मजब के नाम पर बंटवारा किया। वहीं पीएम मोदी जी के आने के बाद वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी। दुनिया में संकट आने पर लोग भारत की तरफ आशा की नजरों से देखते हैं।