रायबरेली नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जहां नामांकन के बाद कई पार्टियों ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी, तो वहीं नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शालिनी कनौजिया पर दांव खेला। सालनी कनौजिया के नामांकन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायिका आदित्य सिंह, राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा नेता रामलाल अकेला, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेवपाल, भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई, मोहित अग्रवाल एवं तमाम ऐसे नेतागण व उच्च मंत्री आज शालिनी कनौजिया को नामांकन कराने सदर तहसील पहुंचे थे।
‘जनता के सहयोग से कमल जरूर खिलेगा’
नामांकन करने के बाद भाजपाइयों ने रायबरेली के एक निजी होटल में एक प्रेस वार्ता रखी। जिसमें कई दिग्गज मंत्री व नेता मौजूद रहे। वहीं भाजपाइयों ने एक साथ अर्थात एक कुटुंब जैसा भाजपा परिवार को बताया और विरोधियों पर निशाना भी साधा। कहा कि इस बार जनपद रायबरेली में कमल जरूर खीलेगा। आप लोगों का सहयोग चाहिए जो कार्य अधूरे रह गए हैं।
उन कार्यों को पूरा करना, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, जो योजनाओं से लोग वंचित रह गए हैं उन योजनाओं को शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव तक पहुंचाने का हमारा काम रहेगा। भाजपा एक परिवार जैसा है हम सब उसके अभिन्न अंग हैं। इस बार अगर जनता का सहयोग मिला तो नगर निकाय चुनाव और 2024 में एक बार फिर से भाजपा अपना कमल खिलाएगी।
बीजेपी का कमल खिलेगा या चलेगी सपा की साइकिल…
वहीं इस बड़ी प्रेस वार्ता के दौरान कई दिग्गज नेता व मंत्री मौके पर मौजूद रहे। अब देखना है कि 4 मई को रायबरेली में मतगणना होगी। वही 13 मई को रिजल्ट घोषित होगा। यह देखना जरूर दिलचस्प होगा। इस बार का चुनाव काफी अहम व दिलचस्प होने वाला है क्योंकि भाजपा ने शालिनी कनौजिया पर दांव खेला है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पारसनाथ पासी के ऊपर दांव खेला है। वहीं कांग्रेसी भी पीछे नहीं है उन्होंने सत्रोहन सोनकर के ऊपर दांव खेला है।
आम आदमी पार्टी ने भी पूनम किन्नर उर्फ बुआ जी के ऊपर दांव खेला है। अब देखना है कि 13 मई को किस पार्टी के प्रत्याशी अपना परचम नगर निकाय चुनाव में लहराते हैं। क्या भाजपा कमल खिला पाएगी, कांग्रेस का पंजा लहराएगा, सपा की साइकिल चलेगी या फिर आम आदमी पार्टी एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। फिलहाल 13 मई के रिजल्ट का सभी प्रत्याशी इंतजार करेंगे। किसके सिर पर होगा ताज और किसकी होगी हार या तो आने वाला समय ही तय करेगा।