Breaking News: यूपी निकाय चुनाव में झांसी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां निकाय चुनाव में चिरगांव सीट से दावेदार भाजपा प्रत्याशी संजले राजा चिरगांव नगर पालिका से निर्विरोध चुने गए हैं। दरअसल समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया है। चिरगांव नगर पालिका से निर्विरोध प्रत्याशी चुनने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चुनाव प्रभारी एवं बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा समेत दर्जनों की संख्या में भाजपाइयों ने तहसील पहुंचकर जीत की खुशी मनाई। चिरगांव नगर पालिका से निर्विरोध चुने गए पालिकाध्यक्ष संजले राजा ने दावा किया है कि चिरगांव नगर पालिका में डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बहाएंगे।
झांसी GST रिश्वतकांड: प्रभा भंडारी ही नहीं, रिश्वत के ‘सिंडिकेट’ में शामिल पूरे रैकेट का पर्दाफाश करेगी CBI।
Jhansi GST bribery case: झांसी के जीएसटी रिश्वतकांड में सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। डिप्टी कमिश्नर...





