उत्तर प्रदेश के हरदोई में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले कागज पर काम होता था अब धरातल पर होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा और बसपा की सरकार थी, तो ₹100 में से ₹50 ही जमीन तक पहुंच पाते थे, ₹50 सरकार हड़प लेती थी। आज बीजेपी की सरकार में जमीनी सतह पर काम किया जा रहा है। केशव प्रसाद ने कहा कि आज विपक्षी दलों में बेचैनी हो रही है। पहले लोकसभा से वह साफ हो गए, फिर विधानसभा से वह साफ हो गए और अब नगर निकाय से भी उनके साफ होने की बारी आ गई हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि पहले कागज पर काम होता था, लेकिन अब धरातल पर होता है। आज हमारी सरकार में जो भ्रष्टाचार करके पैसा ले जाता है, उसकी तिजोरी से भी पैसा वापस निकाल लिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज जो बेईमानी करता है उसको भी जेल भेजने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है।
वहीं अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव परेशान रहते है। बीजेपी सरकार ने बड़े-बड़े अपराधियों को जेल में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि कमल का बटन सुरक्षा की गारंटी है, कमल का बटन विकास की गारंटी है, कमल की बटन भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी है। उनका इस बात का मतलब 13 मई को सपा और बसपा गई, का नारा वह लगा रहे हैं और मतगणना के दौरान यह साफ हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय प्रशासन पर भी बीजेपी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी।