उत्तर प्रदेश में कल यानी 4 मई को नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के पहले चरण का मतदान होगा। वहीं मंगलवार शाम नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय BJP और अन्य विपक्षी दलों ने शहरों में अपनी ताकत दिखाकर जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की। साथ ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि यूपी में चार मई और 11 मई को दो चरणों में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव के दौरान महापौर और पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान होगा। जबकि अन्य पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग होगी। जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी 4 मई को पहले चरण में सहारनपुर, आगरा, झांसी, , मुरादाबाद, प्रयागराज, देवीपाटन, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान होगा। कल 2.40 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।