बिजनौर। आखिकार वो घड़ी आ गई जिसको लेकर सभी सियासी पार्टी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई। कल नगर निकाय चुनाव को लेकर यूपी में पहले चरण के मतदान होगा। जिसके चलते बिजनौर में भी कल यानी 4 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई हैं। बता दें कि 4 मई को कुल 18 नगर निकाय सीटों और 392 वार्ड पर मतदान होगा। इस दौरान 8 लाख 47 हज़ार 249 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। कुल 257 मतदान केंद्र और 927 बूथों पर मतदान होना है। जिनमें से 119 अतिसंवेदनशील व 25 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं, जिनपर पैरा मिल्ट्री की पैनी नज़र है। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
आप तस्वीर में देख सकते हैं पोलिंग केंद्रों पर कर्मचारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। पोलिंग पार्टियां आज मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई गैं। माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की मीटिंग ले रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने चुनाव की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। वहीं बिजनौर के आरजेपी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।