गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव के दौरान शराब और शराब के कारोबारी माहौल न खराब कर पाए। इसके खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर अभियान चला रहा है। हालांकि आबकारी विभाग समय-समय पर ऐसे अभियान चलाता रहता है, लेकिन निकाय चुनाव को देखते हुए नगरी क्षेत्र के आसपास के ऐसे इलाके जो ग्रामीण, जंगल और कच्ची शराब बनाए जाने के केंद्र हैं। साथ ही अवैध रूप से शराब के ट्रांसपोर्टेशन का भी माध्यम बनते हैं। ऐसे जगहों पर कार्रवाई तेज हो गई है। जिससे न सिर्फ शराब के कच्चे माल नष्ट किए जा रहे हैं वहीं शराब की बरामदगी भी की गई है। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी हुई है।
अब पार्टियां नहीं दे पाएंगी वोटर्स को शराब का झांसा
इस बीच आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर, आबकारी विभाग अवैध शराब के करोबार और करोबारियों खिलाफ तो कार्रवाई करता ही है, लेकिन चुनावी प्रक्रियाओं में यह मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों की तरफ से बड़ा साधन भी बन जाता है।
इससे घटनाओं के घटित होने की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में जो क्षेत्र इस मामले में संवेदनशील हैं वहां पर आबकारी विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर, इस धंधे और धंधे से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं।
फरवरी माह से लेकर अब तक की बड़ी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि फरवरी माह से लेकर 20 अप्रैल 2023 तक अब तक बड़ी कार्रवाई हुई है। चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 01 अरविन्द कुमार मिश्रा और प्रवर्तन एक के आबकारी निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा द्वारा स्टाफ के साथ व्यास नगर, पादरी बाजार, बधिक टोला, मोहनापुर और खोराबार थाना के अन्तर्गत जंगल अयोध्या प्रसाद, थाना- रामगढ़ ताल के अन्तर्गत रामपुर में दबिश की क्या कार्रवाई की गई है।
12हजार 830लीटर शराब बरामद
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में अब तक 12हजार 830लीटर शराब बरामद कर इस धंधे में लगे 340 अभियोग पंजीकृत कर 89 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। करीब 18 हजार लीटर शराब भी नष्ट की गई है। इस दौरान सैकडों भट्टियों को तोड़ा गया। यही नहीं इसी क्रम में भट्टों पर कार्रवाई की गई तो पहली बार आबकारी एक्ट के अलावा आइपीसी की धारा के तहत अवैध कारोबरियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया की इस कार्रवाई से आबकारी विभाग को बड़ा लाभ देखने को मिल रहा है। नियम संगत सरकारी दुकानों से की जा रही बिक्री से विभाग की आय में भी वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तो यह कार्रवाई हो ही रही है लेकिन, आय को देखते हुए इसे निरंतर जारी रखा जाएगा और अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी।