निकाय चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। मतगणना में एक फिर बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अभी तक नगर निगम में बीजेपी ने 80 वार्डों में से 32 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सपा अभी तक दूसरे नम्बर पर है। जीते हुए पार्षदों के कहना है- प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों पर चलकर उन्होंने जीत हासिल की है, इसी बजह से बार्ड की जनता ने उनपर भरोसा किया है। जो काम रह गए हैं उन्हें अब पूरा किया जाएगा। वहीं बीजेपी से मेयर पद के प्रत्याशी सपा प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर से 54782 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
बरेली में भौकाल पड़ा भारी: SOG टीम को घेरा, सिपाही का सिर फोड़ा, पिस्टल छीनने की कोशिश!
Bareilly crime news: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में खाकी का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। बिथरी चैनपुर...






