उत्तर प्रदेश के मिकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी कती बात सामने आई है। बता दें कि यूपी के कौशाम्बी के नगर पंचायत सरायअकील के एक वार्ड से खुशी की खबर सामने आी है। यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वरोशन लाल को जीत मिली है। रोशन लाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से जीत दर्ज की है। रो सन ने कुल 420 वोट पाकर जीत अपने नाम की है।
Sharjeel Imam Bail Case: सुप्रीम कोर्ट ने माना दिल्ली दंगे थे ‘बड़ी साजिश’, एक साल तक नहीं लगेगी जमानत याचिका
Sharjeel Imam Bail Case: 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े ‘लार्जर कॉन्स्पिरेसी’ यानी बड़ी साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट ने...







