रामपुर सनगर पालिका चुनाव में आजम खान को तगड़ा झटका लगा है। जी हां बता दें कि उम्मीदों से परे इस सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खानम सपा प्रत्याशी फात्मा जबीं को शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। वहीं रामपुर की नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सना खानम ने 10958 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीजेपी और बसपा ने भी अपने-अपने प्रत्याशी उतारे थे। चुनाव में आप प्रत्याशी सना खानम को 43,115 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी को 32,157, सपा प्रत्याशी को 16269 और बसपा प्रत्याशी को 963 वोट मिले।
बता दें कि आज यूपी नगर निकाय चुनाव के तहत प्रदेश के 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों और 554 नगर पंचायतों के परिणाम घोषित किये जा रहे हैं। ताजा रुझानों में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। नगर निगम की सभी 17 सीटें बीजेपी की झोली में जाती दिखाई दे रही हैं. हालांकि नगर पालिका और नगर पंचायतों में निर्दलीय बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।