ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मतदान में हिस्सा लेते हुए अपनी इस वोटिंग करने की प्रक्रिया को निभाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कितने उत्साह के साथ मायावती ने मतदान की प्रक्रिया को निभाई।
बसपा सुप्रिमो मायावती ने किया मतदान@Mayawati @bspindia #mayawati #BSP pic.twitter.com/LAiJIhQXDK
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 4, 2023
वहीं सपा पार्टी के अध्यक्ष अभी तक पीछे चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक वोट नहीं डाला है।