मेरठ। देश में लगातार फेसबुक आईडी और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म को हैक करने की घटना सामने आ रही है। जिससे पर्सनल डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। साइबर और विभिन्न थानों में लगातार इससे जुड़ी शिकायतें आ रही हैं। हैकर आम जनता के साथ-साथ बड़े दिग्गजों और नेताओं को भी निशाना बना रहें है। ये लोग इतनी चालाकी से काम करते हैं कि इनके इस वार को विफल करने में शासन और प्रशासन दोनों नाकाम साबित हो रहे हैं। ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। जहां श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला के फेसबुक पेज को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया है।
पेज पर हो रही विवादित पोस्ट
इसी बीच पंडित सुनील भराला ने बताया कि वह विगत सप्ताह से पार्टी के निर्देशानुसार गुजरात राज्य में चुनाव को लेकर प्रवास पर है। इस दौरान उनको उनके समर्थकों के द्वारा सूचना मिली है कि उनके फेसबुक पेज यानी की Pandit Sunil Bharala को किसी ने हैक कर लिया है। जिसके बाद उनके फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। साथ ही उनकी प्रोफाइल को भी चेंज कर दिया गया है।

इसके बाद मंत्री पंडित सुनील भराला ने इस पूरे प्रकरण से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ को अवगत करा दिया है। मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी ने तत्काल इस मामले को साइबर में जांच कराने के लिए भेज दिया है।

समर्थकों में मचा हड़कंप
वहीं पंडित सुनील भराला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके इस पेज से उनके लाखों समर्थक जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इस पेज पर भारतीय जनता पार्टी और सामाजिक कार्यों की गतिविधियों को भी चलाया जाता है।

उनको 105,125 लोगों ने फोलो किया है। जिससे समर्थकों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।