Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
श्रीकांत को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस अपना रही है ये तरीका, अब ज्यादा देर नहीं छुप पाएगा त्यागी

श्रीकांत को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस अपना रही है ये तरीका, अब ज्यादा देर नहीं छुप पाएगा त्यागी

Noida Shrikant Tyagi Case: महिला से अभद्रता के मामले में फरार चल रहा भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहा है। सूत्रों ने दावा किया है कि रविवार को उसकी लोकेशन ऋषिकेश में मिली, जबकि हरिद्वार में वह सीसीटीवी में कैद हुआ है। उसने एक ही दिन में 11 बार मोबाइल स्विच आफ व आन किया। पुलिस की टीमें महज कुछ मिनट के अंतराल से चूक गईं।

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को चार टीमें बनाई गई थीं। रविवार आते-आते टीमों की संख्या 12 पहुंच गई है। 12 टीमों में शामिल 40 से अधिक पुलिसकर्मी संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी खंगालने में जुटे हुए हैं।

तीन टीमें श्रीकांत का पीछा करते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार पहुंच गई हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस ने बताया कि रविवार को भी आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी गई है।

श्रीकांत त्यागी को जैसे ही भनक लगी कि महिला से अभद्रता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है तो उसने अपने करीबी को फोन कर सोसायटी के बाहर बुलाया। रात में वह उसके साथ गाड़ी से फरार हो गया। उसी गाड़ी का उपयोग वह उत्तराखंड में भी कर रहा है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे सोसायटी के किसी व्यक्ति ने श्रीकांत के सोसायटी में ही होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी सोसायटी पहुंच गए, लेकिन यहां कोई नहीं मिला।

क्या श्रीकांत त्यागी के फ्लैट में तहखाना है?

श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर तहखाना होने के दावे का सच भी सामने आया हैं, घर के अंदर तहखाना होने के दावे पर आरोपी श्रीकांत की बहन ने बताया यहां कोई तहखाना नहीं बल्कि हमारा स्टोर रूम है, और इसको सामान लाने और ले जाने के लिए बनाया हुआ है. श्रीकांत त्यागी का फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है. तस्वीर में दिख रहा यह है कि बेसमेंट में बना तहखाना आरोपी श्रीकांत के फ्लैट के नीचे है, जिसका रास्ता सीधा नीचे बनी पार्किंग के लिए निकलता है. फिलहाल दीवार खड़ी करके इस रास्ते को बंद कर दिया गया है.

श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के अंदर से 15 सीढ़ी नीचे उतरकर बेसमेंट में यह रास्ता बनाया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक गेट भी लगा है, जिसका रास्ता बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है, जहां श्रीकांत त्यागी की गाड़ियां खड़ी रहती थीं. वहीं, जब सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम को पता चला कि इस दरवाजे की भनक बाहर के लोगों को लग गई है, तो उस टीम ने रातों-रात ईंटों से चिनाई कर दीवार खड़ी करके इस रास्ते को बंद कर दिया.

आशंका जताई जा रही है कि श्रीकांत त्यागी को जब पुलिस तलाश कर रही थी, तो इसी तहखाने और इसमें लगे गेट के रास्ते बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी खुद की गाड़ी से श्रीकांत भाग गया, जिसे किसी ने नहीं देख पाया. फिलहाल इस रास्ते को पूरी तरीके से दीवार लगाकर बंद कर दिया है.

Exit mobile version