Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Politics: पूर्व पीएम अटल की जयंती पर ओपी राजभर अपनी पार्टी

UP Politics: पूर्व पीएम अटल की जयंती पर ओपी राजभर अपनी पार्टी को लेकर करने जा रहे हैं ये बड़ा फैसला, सपा नेता ने किया ये बड़ा दावा

UP Politics: घटते सर्दी के पारे के बीच यूपी में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. इन सबके बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) से मुलाकात की. जिसके बाद कुछ अलग कयास लगाए जा रहे है, दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को राजभर अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने जा रहे हैं.

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1604820033862963200?s=20&t=mtObaHSBPT_ZKvKhbGLllQ

आपको बताते चले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसके बाद उनकी पार्टी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय के दावों को और बल मिल गया. आईपी सिंह ने ट्वीट किया, लखनऊ से आज बड़ी खबर है, अटल की जयंती 25 दिसंबर को ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने जा रहे हैं. क्या ओम प्रकाश जी राजभरों के स्वाभिमान का सौदा करने वाले हैं.

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1604830014469705729?s=20&t=nTB1EagcmMZ6kK8RAxbk3Q

सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों ने मिलकर माफी मांगी है. दिल्ली वालों के आदेश पर शीघ्र कैबिनेट में शामिल किया जायेगा. बता दें कि हाल ही में दो दिन पहले ही ओमप्रकाश राजभर ने कहना था कि किसी ने राजनीति में कोई कसम खायी है. क्या बीजेपी और पीडीपी में गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी, राजनीति में नेता दोगले सांप होते हैं. पता नहीं कब क्या बोल देंगे.

इसे भी पढ़ें – Agra: नगर निगम ने Taj Mahal पर लगाया 1.47 लाख का गृहकर, ASI को टैक्स जमा करवाने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी

Exit mobile version