उत्तर प्रदेशः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सोमवार को बताया कि होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ रहेंगे.
साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर हमला साधते हुए कहा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा ने सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है. सुभासपा अध्यक्ष राजभर का कहना है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में वह सपा अध्यक्ष के साथ रहेंगे.
सुभासपा प्रमुख राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता आम चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है. उन्होंने सुझाव दिया है कि अखिलेश यादव के साथ-साथ उनकी पार्टी के सभी नेताओं को क्षेत्र में बाहर जाना चाहिए. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा की सहयोगी है.
सुभासपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की
आपको बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और छह सीटों पर जीत हासिल की थी.
योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पूरा
इतना ही नहीं, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा ने सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है.
.ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024: सुभास्पा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान, इन पांच सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार