CM Yogi Pooja Pal: उमेश पाल की हत्या के बाद सपा विधायक पूजा पाल ने कल देर शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और अपने लिए Y+सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि अतीक अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मफिया है। पत्र में बताया कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई असरफ ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर 25 जनवरी 2005 को त्ताकलीन विधायक राजू पाल और उनके दो साथियों की हत्या कर दी थी। इस मामले में धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 34/2005 की वह वादी हैं। इसकी विवेचना सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 22.01.2016 के आदेश के अनुपालन में सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने माफिया अतीक अहमद और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट सीबीआई कोर्ट लखनऊ में दाखिल कर दी है। तभी से अतीक अहमद सके लोगों के जरिए गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा है।
अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देने पर मिली धमकी
इसी वजह से चायल से सपा विधायक पूजा पाल ने अतीक अहमद और उनके परिवार वालों की तरफ से खुद की जान का खतरा बताते हुए धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि पूजा पाल को लगातार धमकाया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट में पेश न हों अन्यथा पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा दिए जाने की कही बात
वहीं पूजा पाल ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि अतीक से से उनको जान का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्हें पैरवी के लिए स्पेशल कोर्ट सीबीआई लखनऊ जाना पड़ता है। पूजा ने कहा कि उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। साथ ही परिवार की सुरक्षा भी की जाए। वहीं बता दें कि ये मुलाकात इसलिेए अहम है क्योंकि हाल ही में बसपा विधायक राजू पाल यानी की पूजा पाल के पति की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गार्ड संदीप की हत्य़ा हुई है और इस मामले में अतीक अहमद और उनके परिवार का हथ होने की बात कही जा रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उमेश पाल ही एक लौटे ऐसे गवाह थे जो अतीक अहमद के खिलाफ सबूत पेश कर सकते थे।वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि उनकी और उनके परिजनों समेत अन्य गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी