यूपी के फिरोजाबाद में मेस में अच्छा खाना नहीं मिलने पर सिपाही ने विरोध किया है। उनका विरोध करने का तरीका भी अनोखा है। दरअसल सिपाही में खाने की थाली लेकर सड़क पर उतर आया। सिपाही ने रो-रो कर अपना दर्द बयां किया। सिपाही का वीडियो भी सोशल मोडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कि मुख्यमंत्री ने सिपाहियों को खाने में पौष्टिक आहार दिये जाने के निर्देश दिये हैं लेकिन यहां मेस में उसे खाने में पतली दाल दी जा रही है। जिसकी शिकायत वह पुलिस के उच्च अधिकारियों व स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कर चुका है। लेकिन उसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके बाद वह जनता के समक्ष अपना दर्द साझा कर रहे हैं।
बर्खाश्त करने की दी धमकी
वहीं सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस के अधिकारी उन्हें बर्खाश्त करने की धमकी तक दे रहे हैं। जैसे ही इस मामले की भनक पुलिस अधिकारियों को लगी तो पुलिस की टीम सिपाही को जीप में बैठाकर पुलिस लाइन ले गयी।
दुसरी तरफ सिपाही पर आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा है।
पहले वह 15 बार हो चुका है दंडित
इसके कारण वह परेशान रहता है। बुधवार को मेस में खाना लेने गया तो कतार लगी थी। मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कह दी। इसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। उसने खाना तो ले लिया लेकिन खाने के बजाय बाहर पहुंच गया। इसकी जांच एसएसपी ने सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया को सौंपी है।
उन्होंने कगा की मैस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाला सिपाही आदतन झगड़ालू है। पहले वह 15 बार दंडित हो चुका है। यह दावा पुलिस के अधिकारियों का है। इस प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी गई है।
ये भी पढ़े-श्रीकांत के समर्थन में उतरा त्यागी समाज, गैंगस्टर की धारा लगाने पर दी ये चेतावनी