आगरा के बेटे शिवम ने परिवार का ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दरअसल शिवम ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 89वां रैंक हासिल किया है। शिवम ने बताया कि पहली बार ही उसे यह सफलता हासिल हुई है। वो हमेशा अधिकारीयों की कहानी पड़ता था। जिससे प्रभावित होकर में अधिकारी बनाना चाहता था। शिवम ने अपने माता पिता के साथ साथ अपनी बहन जो वर्तमान में कासगंज में नायाब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं, इसके अलावा अकेडमी का विशेष योगदान बताया।
शिवम ने बताया कि बहन के बताए अनुसार मार्गदर्शन व पढ़ाई और डीसीप्लेन को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई की और सफलता मिली। वहीं शिवम के माता पिता भी शिवम की सफलता से काफ़ी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा शिवम की लगन व मेहनत देखकर हमें लगता था कि शिवम जरूर अधिकारी बनेगा। शिवम के तीन भाई व तीन बहन है। बहन सभी में बड़ी है। लड़कों में शिवम सबसे बड़ा बेटा है। उसका सपना है जो छोटे भाई व बहन हैं उन्हें भी सफलता तक पहुंचा कर परिवार के नाम को रोशन किया जाए।
शिवम ने बताया कि अधिकारी बनकर गरीब लोगों की मदद और ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ कानून का पालन करूंगा। लाखों छोटे भाई बहन जो तैयारी कर रहे हैं। उनके सिलेबर्स और कोचिंग को लेकर बताया कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें तो सफलता 100 % आपके कदमों में होगी। शिवम ने सभी छोटे भाई बहन के लिए मन लगाकर पढ़ाई कर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन करने के कामना की।