Sardar Patel National Divyang Cup T20: राजनीति में बेबाकी से बोलने वाले, विरोधियों को मात देने वाले और सियायी मैदान में ताबड़तोड़ जितने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ अब खेल के मैदान में भी करिशमा दिखा चुकें हैं। बता दें कि बढ़िया शॉट क्रिकेट की पिच पर भी खेल लेते हैं। यह बात उन्होंने सोमवार 31 अक्टूबर को साबित कर के दिखाई। सूबे की राजधानी लखनऊ में सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग टी-20 कप टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने बल्ले पर हाथ आजमाया। उन्होंने इस दौरान शॉट्स लगाए तो उनकी बल्लेबाजी देख मौजूद अन्य लोग भी हैरान रह गए और तालियां बजाने लगे।
वहीं इसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मु्ख्यमंत्री क्रिकेट के मैदान पर गजब की बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान उन्हें शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए देखा गया। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग – T20 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस टुर्नामेंट का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। यहां क्रिकेट टुर्नामेंट के दौरान सीएम योगी ने बल्लेबाजी कि। इस टूर्नामेंट में दिव्यांगो के बीच उद्घाटन के दौरान सीएम योगी भी हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट की पीच पर उतर गए। इस दौरान वहीें अधिकारी और खिलाड़ीयों भी मौजूद थे।
वहीं जैसे ही गेंद सीएम योगी को फेंकी गई , तो उन्होने जबरदस्त शार्ट मारा। दिव्यांग खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्ट्रेट ड्राइव देखकर सब खुश नजर आए। सीएम योगी ने यहां रन फॉर यूनिटी के दौरान छोटे बच्चों के बीच पहुंचे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’कोई भी स्वावलंबी राष्ट्र अपने नायकों को विस्मृत कर आगे नहीं बढ़ सकता है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यापूर्ण कर उनकी स्मृतियों को नमन किया। सरदार पटेल अमर रहें ।