Deoband: अध्यापकों का छात्रों पर हो रहा लगातार अत्याचार बढ़ता ही जा रहा हैं, आए दिन अध्यापकों का किसी छात्र के साथ मार पीट का मामला लगातार सामने आ रहा हैं, अब हाल ही में एक और मामला सामने आया हैं देवबंद से जहां एक अध्यापक ने कक्षा 6 के दलित छात्र को पीट कर घायल कर दिया। छात्र के पिता ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पीड़ित पिता का आरोप है कि अध्यापक ने उसके पुत्र को झूठी शिकायत पर बेरहमी से पीटा, जिससे बेटे को गंभीर चोट आई है।
ग्राम बचींटी निवासी पंकेश का पुत्र प्रिंस गांव पाहुपुर स्थित एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है। प्रिंस के पिता पंकेश का आरोप है कि स्कूल में गुरुवार को उसके पुत्र प्रिंस को शिक्षक ने झूठी शिकायत पर डंडे से बुरी तरह पीटा। बंधक बनाकर उससे मारपीट की गई। पिता ने बताया कि गांव के लोगों ने बमुश्किल अध्यापक से उसके बेटे काे बचाया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अध्यापक ने उसके पुत्र के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।
शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
अध्यापक ने बच्चे को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अध्यापक के इस बर्ताव से प्रिंस के परिवार में गुस्सा है। पंकेश ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।