Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नम हुई आंखे, बुझ गया जादू का सितारा, 34000 से अधिक किया शो, लड़ चुके है विधानसभा चुनाव

OP Sharma Death: नम हुई आंखे, बुझ गया जादू का सितारा, 34000 से अधिक किया शो, लड़ चुके है विधानसभा चुनाव

ओपी शर्मा ये नाम तो आपने सुना ही होगा, मायानगरी से वैश्विक रंगमंच को अपने जादू से अचंभित करने वाला जादूगर ओपी शर्मा ने शनिवार देर रात इस दुनिया को अलवीदा कह दिया। बता दें कि कोरोना काल से वे लगातार बीमार चल रहे थे, जिसके चलते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। जहां शनिवार देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। ओपी शर्मा ने अपनी अलग ही जादूई दूनिया बनाई थी। 34 हजार से अधिक शो उन्होंने अपने पूरे जीवन में किए। इन शो के जरिए वे हर वर्ग को अपना मुरीद बनाते थे। क्या बच्चे, क्या युवा, बुजुर्ग भी उनके फैन थे।

उनका जादुई गेटअप भी लोगों को खासा आकर्षित करता था। उनके निधन पर कानपुर में शोक है। वहीं, उनकी जादूई दुनिया के मुरीद भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। कानपुर के लिए यह 15 दिनों में जूसरा झटका है। राजू श्रीवास्टव के निधन से कानपुर उबरा नहीं था कि और अब ओपी शर्मा के निधन ने कानपुर को दुखी कर दिया है।

1973 में जन्मे ओपी शर्मा मूल रुप से बलिया जिले के रहने वाले थे। ओपी शर्मा मूल रुप से बलिया जिले के रहने वाले थे। ओपी शर्मा अपने पीछे 3 बेटे प्रेमप्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज प्रकाश शर्मा के अलावा बेटी रेनू और पत्नी मीनाक्षी शर्मा है। बर्रा इलाके में ‘भूत बंगला’ नाम से उनका निवास स्थल है. ओपी शर्मा जादूगरी के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे, लेकिन वहां जादूगर ओपी शर्मा फेल हो गए. कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के लिए 2002 में चुनाव लड़े थे. जादूगर ओपी शर्मा के निधन से उनके फैन और कानपुर वासी शोक में है. कानपुर के साथ-साथ प्रदेश, प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में जादूगर ओपी शर्मा ने बहुत नाम कमाया।

ये जादू है काफी चर्चित

जादूगर ओपी शर्मा का सूरसदन में विशालकाय डायनासोर पर किया गया। जादू काफी में चर्चा में रहा है। तब उन्होंने पलक झपकते ही डायना सोर पर काबू पा लिया था। इसके अलावा उन्होंने जादू के शो में ही खूंखार चिपैंजी को लड़की बना दिया था। जिसके बाद वहां मौजूद दर्शक रह गए थे। हालांकि इसके अलावा वे पुरानी कुरीतियों पर भी अपने जादू के माध्यम से प्रहार करने के लिए जाने जाते थे।

ओपी शर्मा शो में सामाजिक कुरीतियों जैसे टोने-टोटकों को लेकर जागरूक किया था. वे जादू को एक करिश्मा न मानकर एक कला मानते थे. बता दें कि लंबी बीमार से पहले कल्याणपुर स्थित नर्सिंगहोम में एक सप्ताह तक वे भर्ती थे। उनकी पत्नी मीनाक्षी दिल्ली दूरदर्शन काम करती हैं। इसके अलावा उनके तीन बेटे और एक बेटी है. उनके बेटों की माने तो उन्होंने करीब 34 हजार शो किए थे।

Exit mobile version