उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि गैस सिलेंडर विस्फोट की वजह से एक मकान में आग लग गई और इस हादसे में 4 बच्चियों की मौत हो गई। ये घटना देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में हुई हैं। आग लगने के बाद 4 बच्चियां उसमें फंस गई और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई। हैरानी की बात यह हैकि दमकल की जो गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची, उसके टैंकर में पानी ही कम था। जिसके चलते आग पर काबू न पाया जा सका और उसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई है।
बता दें कि पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दनकल के अलावा मौके पर त्यूणी, मोरी और हिमाचल प्रदेश से पुलिस बल पहुंच गया था। पुलिस का कहना है कि मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिससे कारण दमकल के वाहनों के पहुंचनेतक आग काफी भयानक हो गई थी। बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं पूरे घर में धुआं भर जाने के कारण फायर सर्विस, एसडीआरएफ व पुलिस को राहत व बचाव कार्य करने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। बहरहाल प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिए हैं।
इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि आज चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फसे होने का समाचार मिला। मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।