बाराबंकी जनपद में सैकड़ों मवेशियों को ले जा रहे करीब दो दर्जन महिला और पुरुषों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। संदिग्ध लोगों को बंधक बनाने के बाद ग्रामीणों ने इनमें से कुछ लोगों की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स व एएसपी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। पकड़े गए सभी लोगों राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं। इन लोगों के पास से करीब 300 से अधिक मवेशी, 10 लाख रुपये की नकदी और लाखों के जेवरात मिले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। दरसल इन दिनों जिले में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। इसलिए ग्रामीणों को इन लोगों पर शक हुआ इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें बंधक बना लिया पुलिस सभी से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है।
आरोपियों से 10 लाख की नकदी, लाखों के जेवरात बरामद
दरसल रामनगर कोतवाली क्षेत्र के तेरहा गांव के पास बृहस्पतिवार शाम ग्रामीणों ने घेराबंदी करके करीब दर्जनभर संदिग्ध लोगों को बंधक बना लिया। सभी राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं। इन लोगों के पास से करीब 300 से अधिक मवेशी बरामद हुए। ग्रामीणों ने कुछ की पिटाई भी की है। हंगामे की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स व अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए। पकड़े गए सभी लोगों के पास से करीब 10 लाख की नकदी, लाखों के जेवरात मिले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है
बता दें कि इन दिनों जिले में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। इसलिए ग्रामीणों को इन लोगों पर शक हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें बंधक बना लिया। पुलिस सभी से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है। एसडीएम रामनगर तान्या सिंह ने बताया कि पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है वे बंजारे समुदाय से प्रतीत हो रहे हैं। वहीं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं में चोरों के नंगे पांव आने की खबर मिली थी। कद-काठी आदि देखकर ग्रामीण इन पर आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।