Viral Video: ‘होमगार्ड’ महिला को कर रहा था तंग, गांव बुलवा कर खूब पिटवाया, मामला सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

बुलंदशहर– आज के समय में महिलाओं को कम आंकने वालों के लिए शानदार उदहारण बुलंदशहर की इस महिला ने कायम किया है। महिला की बहादुरी के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए विस्तार से आपको इस मामले के बारें में बताते है।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल हो रही इस वीडियो में महिला ने बहादुरी दिखाते हुए आशिक मिजाज होमगार्ड को अच्छा सबक सिखाया है। दरअसल होमगार्ड की पदवी पर तैनात शख्स वीडियो में दिख रही महिला को खूब तंग किया करता था। जिस पर महिला ने अच्छा सबक सिखा दिया है।

महिला ने लगाए होमगार्ड पर आरोप

आपको बता दें की महिला ने होमगार्ड पर गंभीर आरोप लगाए है। इस पूरे मामले में महिला का कहना है कि होमगार्ड की पदवी पर तैनात शख्स पिस्टल की नोक पर महिला को धमकाया करता था। लेकिन इस से महिला डरी नहीं अपनी सूझ बूझ से शख्स को अपने गांव में बुलाया और ग्रामिणों से खूब पिटवा दिया इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गाव खुदादिया का है। वहीं 112 पीआरबी पर होमगार्ड तैनात है।

Exit mobile version