Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
WTC FINAL की जर्सी में VIRAT KOHLI ने लूटी महफिल, ADIDAS के साथ है TEAM INDIA की पहली जर्सी

WTC FINAL की जर्सी में VIRAT KOHLI ने लूटी महफिल, ADIDAS के साथ है TEAM INDIA की पहली जर्सी

चेसमास्टर, रनमशीन और क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली(VIRAT KOHLI) एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार विराट कोहली अपनी नई तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। विराट कोहली फिलहाल इंग्लैंड में हैं जहां भारतीय टीम को 9-13 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। विराट कोहली रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) सहित सभी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और भारत के प्रेक्टिस सेशन भी चालू हो गए हैं।

हास ही में ऐडीडास (ADIDAS)कंपनी भारतीय टीम की ऑफिशियल जर्सी पार्टनर बनी है। ऐडीडास की 3 स्ट्रिप वाली जर्सी में WTC FINAL भारतीय टीम का पहला मिशन है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

पहली तस्वीर – 

पहली तस्वीर में विराट कोहली भारतीय टीम की नई प्रैक्टिस जर्सी में नजर आ रहे हैं। ये जर्सी आसमानी रंग की है जिसके कंधों पर काले रंग की तीन धारियां भी हैं।

दूसरी तस्वीर – 

दूसरी तस्वीर में विराट कोहली कैच करने के लिए डाइव करते हुए नजर आ रहे हैं इस तस्वीर में विराट ने नई प्रैक्टिस जर्सी की हुडी पहनी रखी है। हुडी फुल स्लीव की है जिसके कंधों पर तीन काली धारियां नहीं हैं लेकिन बाहों पर बड़ी बड़ी तीन काली धारियां हैं।

तीसरी तस्वीर – 

तीसरी तस्वीर में विराट कोहली खुल स्लीव वाली प्रैक्टिस जर्सी में नजर आ रहे हैं। विराट दौड़ते हुए दिख रहे हैं। फुल स्लीव वाली प्रैक्टिस जर्सी पर भी फाफ वाली की तरह ही दाहिने चेस्ट पर ऐडीडास का लोगो और बाहिने चेस्ट पर BCCI का लोगो है। इसके अलावा फुल स्लीव वाली प्रैक्टिस में तीन काली धारियां ना कंधे पर हैं और ना बाहों पर, इसमें ये धारियां कलाहियों पर हैं।

चौथी तस्वीर – 

विराट की चौथी तस्वीर भारतीय टीम की WTC FINAL के लिए नई ऑफिशियल टेस्ट जर्सी के साथ है। WTC FINAL के लिए भारत की नई टेस्ट जर्सी काफी शानदार है। जर्सी की दोनों बहों पर ऐडीडास का लोगो है, दाहिने चेस्ट पर ICC WTC FINAL 2023 का लोगो है, बाहिने चेस्ट पर BCCI का लोगो है और बीच में काले रंग के साथ INDIA लिखा हुआ है। इस जर्सी में कंधों पर तीन काली धारियां जो ऑवरऑल जर्सी के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

WTC FINAL के लिए तैयार है भारत –

9-13 जून को इंग्लैंड के ओवल में होने वाले ICC WTC FINAL 2023 के लिए भारतीय टीम काफी तैयार नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में कई जाने मने और कई युवा नाम भी शामिल हैं। कुल मिलाकर ये टीम अनुभन और युवाओं के जोश की जुगलबंदी है।

IPL 2023 के बाद WTC FINAL के लिए भारतीय टीम में एक और बदलाव किया गया। ये बदलाव मेन टीम में नहीं किया गया बल्कि स्टैंडबॉय प्लेयर्स में किया गया है। बता दें यहां रुतुराज गायकवाड की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में जोड़ा गया है।

WTC FINAL के लिए भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)।

स्टैंडबॉय प्लेयर्स

यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार

Exit mobile version