नई दिल्लीः कर्नाटक के DVS कॉलेज में फिर से लड़कियों ने हिजाब पहन कर कॉलेज के गेट के बाहर नारे लगाने शुरू कर दिए, कॉलेज मॅनॅग्मेंट ने कोर्ट के फैसले के आने तक उन्हें हीजाब पहन कर एंट्री देने से मना कर दिया था जिस पर मैनेजमेंट और कॉलेज के छात्रों के बीच बहस होने लग गई। कॉलेज मैनेजमेंट ने उन छात्रों को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने का सुझाव दिया। हिजाब मामले पर 500 से ज्यादा लॉ स्टूडेंट्स, लॉ एक्सपर्ट्स और वकीलों ने एक खुला पत्र लिखा है। जिसमे हिजाब पहनने के कारण से कॉलेज में एंट्री न देने की हरकत की घोर निंदा की गई है और इसे संविधान के खिलाफ बताया गया है।
क्या है हिजाब मामला?
कर्नाटक के उड्डुपी में सरकारी PU कॉलेज में जब 6 लड़कियों को क्लास अटेंड करने की इजाजत नहीं दी तब उन्होंने कर्नाटक के हाई कोर्ट में एक PIL दर्ज की। उनके मुताबकि संविधान के हिसाब से उन्हें हिजाब पहनने का अधिकार है। इसी बीच अन्य कॉलेज में कई प्रोटेस्ट हुए जिसमें एक लड़की हिजाब पहनकर कॉलेज में धरना देने जा रही थी तभी भगवा गमछा लपेटे लड़को के भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके जवाब में लड़की ने भी अल्लाह-हू- अकबर के नारे लगाए। इस मसले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है।
(उज्ज्वल चौधरी)