यूपी डीजीपी और यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आईपीएस आरके विश्वकर्मा का सेवाकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। अगर उत्तर प्रदेश सरकार विश्वकर्मा को स्थाई डीजीपी नियुक्त नहीं करती है तो वह इस महीने की 30 मई को रिटायर हो जाएंगे। इसके चलते अगले महीने रात सरकार को डीजीपी के साथ-साथ पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद पर करनी होगी नई नियुक्ति।
उत्तर प्रदेश में डीजी लेवल के यूपी के टांके कई आईपीएस अधिकारी इस समय महत्वहीन पद पर तैनात हैं तो कुछ वेटिंग लिस्ट में है। ऐसे में कौन होगा उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी आपतो बताते हैं।
जानिए कौन कौन है डीजीपी की रेस में आगे
मोदी उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जिनके पास एक से अधिक प्रभार भी हैं
- आईपीएस मुकुल गोयल डीजीपी पद से हटाए जाने के बाद डीजे नागेश रक्षक पद पर कार्यरत हैं। इसी तरह आईपीएस आनंद कुमार डीजी जेल के तबादले के बाद से डीजी सहकारिता प्रकोष्ठ के पद संभाल रहे हैं। वही आशीष गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद अभी तक वेटिंग लिस्ट में है। हालांकि इन तीनों के पास महत्वहीन पद हैं पर रैंक के अनुसार तीनों उत्तर प्रदेश डीजीपी की रेस में आगे बने हुए हैं।
- आईपीएस मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस है वही आनंद कुमार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। तो वही आईपीएस आशीष गुप्ता 1980 बैच के अधिकारी हैं।
- इसके साथ ही जिन अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं उनमें 1990 बैच के आईपीएस तनु श्रीवास्तव जिस समय डीजी रूट एवं मैनुअल तथा सतीश कुमार माथुर डीजी मानव अधिकार भी शामिल है।
- पिछली दो बार से उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया का पद अस्थाई बना हुआ है।
- क्या इस बार यूपी पुलिस को स्थाई डीजीपी मिलेगा ये भी देखने वाली बात होगी ।