राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफा विधानसभा अंतर्गत बृजपुरी गली नंबर 6 में मोहम्मद जैद नाम के युवक ने 2 भाईयों पर चाकू से वार कर घायल किया। घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए। इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है।
क्या बोले सौरभ भारद्ववाज?
आम आदमी के नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीट में लिखा है दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी। ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है। अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है।अब तो भाजपा शोर मचा सकती है , LG साब से सवाल कर सकती है ?
दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी। ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है। अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है।
अब तो भाजपा शोर मचा सकती है , LG साब से सवाल कर सकती है ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 24, 2023
राहुल और उसका भाई रात ए 9:30 बजे के आसपास खाने के लिए गए थे।मोहम्मद जैद ने दोनों भाई पर चाकू से हमला कर दिया। किसी छोटी सी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। चाकू मारे गए दो शख्सों में से एक की हालात गंभीर है। डीसीपी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जल्द टीम आरोपी का पता लगा रही है और मामला दर्ज कर लिया है जिसकी प्राथमिक संख्या नंबर 469/ 23 धारा 307/324 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। यह वही इलाका है जहां 2020 के फरवरी महीने में दंगे भी हुए थे दिल्ली के लोगों का कहना है कि यहां आए दिन मुस्लिम समुदाय के लोग झगड़ा करते रहते हैं और अपने पास चाकू भी रखते हैं और इलाके में दहशत का माहौल है। आपको पता दे, आरोपी फरार है।