Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Imran Pratapgarhi का ATIQ AHMED के साथ क्या रिश्ता था?

Imran Pratapgarhi का ATIQ AHMED के साथ क्या रिश्ता था? बीजपी ने किया वार

तारीख थी 15 अप्रैल.. जिस दिन अतीक और उसके भाई अशरफ की लाइव टीवी पर गोली मार कर हत्या कर दी जाती है.. जब तक दोनों जिंदा थे.. दोनों ने खूब अपराध किए.. किसी की जमीन पर कब्ज़ा किया तो.. किसी की हत्या कर दी.. जिन लोगों पर अतीक ने अत्याचार किए थे.. वो लोग उसकी मौत के दिन जश्न मना रहे थे.. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है.. जो माफिया के जाने से बेहद दुखी है.. इसी कड़ी में नाम आता है.. इमरान प्रतापगढ़ी का। ये वही शख्स है जिसे अतीक के जाने से बहुत ज्यादा दुख पहुंचा है…आपको बताते हैं कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी, जो अतीक अहमद के मौत के बाद चर्चा में बना हुआ है.. आखिर इसके अतीक से क्या संबंध थे

अतीक और इमरान का वीडियो वायरल

इमरान प्रतापगढ़ी वही है जिसे कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.. इसके बाद से सियासत गरमा गई है.. वजह है इमरान प्रतापगढ़ी के अतीक अहमद से गहरे संबंध। अतीक अहमद और इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.. पहले इसे देखे.. …. जैसा की आपने वीडियो में देखा अतीक इमरान प्रतापगढ़ी को अपना छोटा भाई और दिल की धड़कन बता रहा है वीडियो में इमरान भी माफिया को अपना बड़ा भाई बता रहा है.. वो ये कहता है कि अतीक की दुआ उसके हमेशा काम आती है..

लेकिन इमरान प्रतापगढ़ी के इस वीडियो को देखने के बाद सिसायत गरमा गई है.. इसे भारतीय जनता पार्टी ने देरी न करते हुए लपक लिया है और आरोप लगाया है.. माफिया अतीक अहमद इनका गुरु रहा है. बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे का आरोप है कि ये अतीक अहमद के साथ मंच साझा कर चुके हैं और उनके दोस्त रहे हैं.. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे कांग्रेस का तुष्टिकरण कहा..

शोभा करंदलाजे ने भी इमरान प्रतापगढ़ी पर आरोप लगाया कि अतीक अहमद उसे भोजन पर बुलाता था और ये उनके ऊपर शेर और शायरी लिखा करता है.. अतीक अहमद जब मंच पर आते थे तो वह उनके ऊपर लिखी शायरियां सुनाया करता था.. कांग्रेस ने उसे स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा है, ‘कांग्रेस का हाथ, अपराधियों के साथ’ है..

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version