Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
BJP विधायक को अधिकारियों ने नहीं दिया सम्मान तो हो गए आग बबूला, कहा - "जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सब अधिकारी खड़े होई जावा करें..."

BJP विधायक को अधिकारियों ने नहीं दिया सम्मान तो हो गए आग बबूला, कहा – “जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सब अधिकारी खड़े होई जावा करें…”

Unnao: योगी आदित्यनाथ का यूपी में जलवा है, पर दबंग, गुंडे, माफियों के खिलाफ चलता उनका बुलडोजर है। वहीं अब अगर कोई भाजपा का विधायक किसी को धमकी दें तो क्या होना चाहिए,तब क्या बुलडोजर चलेगा या फिर कार्यवाही होगी वो तो बाद की बात है पर इससे पहले आपको बता दें कि गब्बर जैसी धमकी देने वाला एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बस फर्क इतना है कि गब्बर कहता है, सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा, पर इस वी़डियों में कहा जा रहा है कि ‘कई बार समझा चुके हैं जब अनिल सिंह आया करें तो खड़े हो जाया करो, नहीं तो… । ये वीडियों उन्नाव से भाजपा विधायक अनिल सिंह का है।

बता दें कि उन्नाव जिले में विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक में जिले के सभी विधायक समेत अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में पुरवा के भाजपा विधायक अनिस सिंह भी पहुंचे। उनके पहुंचने पर अधिकारी अपनी कुर्सी से खड़े ही नहीं हुए तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा, “जब विधायक अनिल सिंह आया करें तो सभी अधिकारी खड़े हो जाया करें।

अब आपको वो सुनाते है जिस अंदाज में उन्होंने कहा –

“कई बार बताई चुके हैं, जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सब अधिकारी खड़े होए जावा करें. अब की तुमरे खिलाफ लिखा-पढ़ी कर दबें” विधायक ने आगे कहा, “जब विधायक फोन करे तो कम से कम फोन उठाई लिया करों, ई नाहीं हो एक चाही की तोहार चपरासी हमें फोन करे, यह न चल पाई, ई एक प्रथा चल गई है, मीटिंग मा अधिकारी बड़ी कुर्सी पा बैठ्ंहै और विधायक तो समझऊ जमीन पर बैठिहैं अबकी बार मीटिंग मा ऐसा हुआ को कुर्सीया पलट देब।भाई, देखिए हमरा प्रोटोकॉल जनता ने हमको सिग्नेचर कर अथराइज दिया है। चीफ सेक्रेटरी भी खड़े होता है, ये तुम सोग की धूर्तता है। जिसमें तुम्हारा दिमाग खराब हुई गवा है। हम एमएलए हमारे पास अगर कोई फोन करिहई तो वह आप, चपरासी नाहीं करिहए। सबसे बड़ी बात, मीटिंग से पहिले सब लिखा पढ़ी भेजा हिया करो। “

विधायक का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि विकास भवन में जिला एकीकरण समिति की बैठक चल रही थी। पुरवा से विधायक अनिल सिंह मीटिंग में डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे। वहीं उन्होंने अपने देर आने की वजह बताई कहा कि मैं बीमार चल रहा था इस वजह से देर में आया हूं। पूरवा विधायक अनिल सिंह इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।

कौंन है भाजपा विधायक अनिल सिंह

उन्नाव के पुरवा से भाजपा विधायक अनिल सिंह ने अपने राजनीति की शुरुआत बहुजन सनाज पार्टी से की थी। अनिल सिंह पहली बार साल 2017 में बसपा से विधायक बने थे।हालांकि, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर उनका हृदय परिवर्तन हो गया । दल बदल कानून की वजह से भाजपा ज्वाइन तो नहीं की थी लेकिन खुलेआम भाजपा की मीटिंग, कार्यक्रमों में दिखने लगे थे। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इन्होंने पुरवा विधायक से भाजपा से ताल ठोंकी ।

सपा विधायक ने वीडियों को किया ट्वीट

बता दें कि यह वीडियो समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ” ये धमकी योगी के लाडले, दबंद, गुंडे, माफिया, भ्रष्टाचारी विधायक जी मौजूद सदन को हे रहें हैं। योगी जी, अपने इस अपराधी भाजपा विधायक पर कार्रवाई कब होगी? कब बुलडोजर चलेगा?

Exit mobile version