बागपत। से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ एक बुजुर्ग ने डीएम ऑफिस पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। बुजुर्ग का कहना है कि उसकी दो बेटी और पत्नी ने सुसाइड कर लिया था। उस मामले में अब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए उसने राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।
बुजुर्ग ने बताया कि पुलिस दबिश के दौरान दरोगा नरेश पाल ने उसके परिजनों को सुसाइड के लिए प्रेरित किया था। जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा भी है और वह फरार चल रहा है लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी और उसके खिलाफ अन्य कार्रवाई नहीं हुई है। वह अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उसी से आहत होकर आज वो डीएम ऑफिस पहुंचा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
यह पूरा मामला बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में महीनों पहले बछोड गांव में दो बेटी और एक माँ ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। आरोप लगा था कि पुलिस दबिश से परेशान होकर तीनों ने सुसाइड कर लिया। क्योंकि मृतकों का बेटा पड़ोस के यवती को लेकर फरार हो गया था। जिसमें पुलिस इन पर लड़की बरामदगी का दबाव बना रही थी।
पुलिस जब घर पर दबिश देने गई तो पुलिस की मौजूदगी में ही दो बेटी और एक मां ने जहर खा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसी मामले में परिजनों ने हंगामा किया था और दरोगा नरेशपाल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसी से आहत होकर आज पीड़ित पिता महक सिंह डीएम ऑफिस पहुंचे और इच्छा मृत्यु की मांग की।