सुल्तानपुर: बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे टीचर की एकाएक तबियत बिगड़ गई। तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर टीचर को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही टीचर के घर पर कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।
मामला बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकमूसी की है। यहां कार्यरत सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता उम्र लगभग (32) वर्ष की आज विद्यालय में शिक्षण कार्य करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी शिक्षक वह ग्राम प्रधान मोहम्मद कमाल खान उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पर लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता मूल रूप से पूरे जमादार दौनों थाना बल्दीराय के निवासी थे।
वहीं, परिजनों के मुताबिक वो सुबह 8 बजे रोज की भांति विद्यालय में पढ़ाने गए थे। अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। साथ के अध्यापकों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, उनकी पहली नियुक्ति 2016 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।