Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पत्नी से कॉल करवाकर बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, फरसे से किए 12 टुकड़े, बोरी में भरकर नदी किनारे फेंका शव

Ghaziabad Murder Case: पत्नी से कॉल करवाकर बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, फरसे से किए 12 टुकड़े, बोरी में भरकर नदी किनारे फेंका शव

गाजियाबाद में एक रिक्शा चालक ने पत्नी के बॉयफ्रेंड को जयपुर से बुलाकर मार डाला। फरसे से उसके टुकड़े- टुकड़े करने के बाद कुछ टुकड़ो को बोरी में भरकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने अवशेष बरमाद कर आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पता चला है कि हत्याकंड में रिक्शा चालक का एक रिशतेदार भी शामिल था। वहीं पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली में दबिश दे रही है। डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बाताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खोड़ा थाना क्षेत्र में पुश्ता के पास एक बोरे में शव होने की सूचना दी।

बोरे के अंदर से कुछ अंग बागर निकले हुए थे। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसमें से एक युवक की लाश कई टुकड़ो में मिली। मृतक की पहचान अक्षय के रूप में हुई। वह मूल रुूप में हुई। वह मूल रूप से राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपुतली का रहने वाला था। वहीं पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मरने वाले शख्स को आखिरी बार रिक्शा चालक मीलाल के साथ देखा गया था। मीलाल आदर्श कॉलोनी खोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने मीलाल को कस्टडी में ले लिया। उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कुबूल की। आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से संभल का रहने वाला है। वहीं पिछले करीब डेढ़ साल से खोड़ा में रह रहा है।

शव के फरसे से किए 10-12 टुकड़े 

वहीं आरोपी ने बताया है कि अक्षय के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। उसने कई बार पत्नी को अक्षय से फोन पर बात करते हुए पकड़ा था। अक्षय करीब तीन साल पहले गाजियाबाद में रह रहा था। उसी बीच उसका मीलाल की पत्नी से अफेयर हो गया था। आरोपी के अनुसार, उसने पत्नी से फोन करवाकर अक्षय को मुलाकात के बहाने गाजियाबाद बुलाया। वहीं अक्षय गाजियाबाद 19 जनवरी को आ गया था। 19 जनवरी के ही दिन आरोपी मीलाल ने अक्षय की हत्या कर दी। जिसके बाद फरसे से शव के 10-12 टुकड़े किए। फिर 20 जनवरी की रात एक बोरे में उसने कुछ टुकड़ो को भरकर खोड़ा में नहर के पास फेंक दिया। जबकि सिर और अन्य पार्ट दूसरी जगह फेंक दिए। अब 21 जनवकी को जब लोगों की नजर बोरे पर पड़ी तब इस वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो स्थानों से मानव अंग बरामद किए हैं। शनिवार रात पुलिस को लाश का सिर और हत्या में प्रयुक्त फरसा भी बरामद हो गया है।

Exit mobile version