दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने साफ़ कह दिया है कि जब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वह यहां से नहीं जाएंगे। इसे लेकर साक्षी मालिक का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा..हम धरने पर डटे रहेंगे। इसी कड़ी में महिला पहलवानों को राजनितिक दलों का समर्थन मिल रहा है। भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद जंतर पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने खिलाडियों के समर्थन दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा- अगले 3 दिन में पहलवानों के आंदोलन को गांव-गांव में लेकर जाएंगे, जब जनता खड़ी होती है ना तो तानाशाही खत्म हो जाती है।
महिला शिकायतकर्ताओं को दी जाएगी सुरक्षा
बृजभूषण के खिलाफ जिन 7 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में आदेश के बाद पुलिस ने 7 महिला शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा देने की बात कही। आज दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को बयान दर्ज करने के लिए संपर्क किया और उन बयान दर्ज किए।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार