पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर डेरा डाला हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। पहलवानों का परदर्शन 7वें दिन भी जारी है। इस बीच 29 अप्रैल की सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहलवानों से मिलने पहुंची। जहां प्रियंका गांधी साक्षी मलिक,बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से बातचीत की।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दें कि महिला पहलवानों ने 28 अप्रैल को कुश्ती महासंघ केअध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों लगाए गए। उन्हीं आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के कहने पर दो दर्ज की हैं। पहली एफआईआर एक नाबालिग लड़की के द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसमें बाल यौन शोषण के खिलाफ कानून (पोक्सो एक्ट) के तहत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराएं जोड़ी हैं। वहीं दूसरी एफआईआर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप के आधार पर दर्ज की गई है।
जब तक न्याय नहीं मिलेगा जारी रहेगा धरना- पहलवान बजरंग पूनिया
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर बजरंग पुनिया ने बताया कि पुलिस कहा रही है अगर विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ। आज हम पर यह कैसा दबाव हैं, ऐसी किसी भी तरह की समस्या पहले तो कभी नहीं थी। यह एफआईआर केवल सुप्रीम कोर्ट से आ रहे दबाव के कारण दर्ज की गई हैं। हमने कुछ सामान मंगवाया था जो पुलिस हमें यहां लाने ही नहीं दे रहे हैं और जिससे सामान मगवाया है उन्हें वह पीट-पीट कर भगा रहे हैं। हमें जब तक न्याय नहीं मिलता, हम तब तक विरोध करेंगे, पुलिस प्रशासन चाहे हमें कितना ही क्यों न प्रताड़ित करे।’